इस साल 2019 की शुरुआत एकादशी तिथि से ही हुई। यानि 1 जनवरी 2019 को सफला एकादशी व्रत पड़ा। पौष कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है। सफला एकादशी के व्रत को सफलता देने वाला माना जाता है। उसके बाद पुत्रदा एकादशी व्रत की तिथि पड़ी। फिर वहीं फरवरी माह में एक एकादशी तो वहीं अब मार्च में तीन एकादशी- विजया एकादशी व्रत, आमलकी एकादशी व्रत, पापमोचिनी एकादशी व्रत की तिथि पड़ रही है।
वैसे अगर आपको जानना है कि इस पूरे साल कौन कौन सी एकादशी तिथि पड़ रही है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे दी हुई लिस्ट के जरिए देंगे। इस कैलेंडर में आपको आने वाले सभी एकादशी व्रत का दिन, उसका नाम और तारीक का अंदाजा हो जाएगा।