खाटू श्याम फाल्गुन मेला तिथि 2025 – खाटू श्याम मंदिर खाटू धाम
फाल्गुन मेला 2025 (खाटूधाम) में आपका हार्दिक स्वागत है।
श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी है। बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले की तारीखों का ऐलान हो चुका है। खाटूश्यामजी मेला 28 फरवरी 2025 से शुरू होगा, जो 11 मार्च 2025 तक चलेगा। राजस्थान के सीकर जिले के दांतारामगढ़ उपखंड के गांव खाटू में भरने वाले खाटूश्यामजी के मेले में श्याम भक्तों के उत्साह देखते हुए इस बार मेला के दिवस बढ़ाकर 12 किए गए हैं।
खाटू श्याम फाल्गुन मेला 2025 को लेकर सीकर जिला प्रशासन और श्री श्याम मंदिर कमेटी ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी RAS मोनिका सामोर व खाटूश्यामजी एसएचओ राजाराम लेघा की मौजूदगी में खाटूश्यामजी मेला 2025 को लेकर बैठक हुई, जिसमें खाटू मेला 2025 की तैयारियों की समीक्षा की गई।
बाबाश्याम के मेले का ये है पदयात्रा मार्ग
मेले के दौरान श्याम मंदिर तक आने के लिये प्रशासन ने रींगस रोड से सरकारी पार्किंग से बिजली ग्रिड, खटीकान मोहल्ला, केहरपुरा तिराहे से लामिया तिराहे से रावण टीबे के पास की चारागाह भूमि पर बने जिगजैग में से होकर कुमावतों के खेत में से होकर श्री श्याम बगीची के पास स्थित मुख्य मैला मैदान में बने जिगजैग से होकर श्री श्याम मंदिर में प्रवेश करना होगा।
खाटूश्याजी का मेला प्रसिद्ध क्यों है?
खाटूश्यामजी का फाल्गुन लक्खी मेला राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटूश्यामजी के प्रसिद्ध मंदिर में आयोजित होने वाला एक ऐतिहासिक और भव्य धार्मिक आयोजन है। इसका इतिहास प्राचीन और धार्मिक परंपराओं से गहराई से जुड़ा हुआ है।