कोरोना (कोविड-19) महामारी के बीच बंद श्री श्याम खाटू धाम का प्रसिद्ध मंदिर 11 नवम्बर से खुल गया है | जिला कलेक्टर की अगुवाई में सोमवार 9 नवम्बर को यह फैसला लिया गया है | दर्शन के इच्छुक भक्तो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा |
ऑनलाइन पंजीकरण http://shrishyamdarshan.in/ पर होगा |
रजिस्ट्रेशन कैसे करे
श्री श्याम दर्शन की बुकिंग कराने के लिए इच्छुक भक्तो को http://shrishyamdarshan.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके बाद जरुरी फॉर्म को भरे और अपनी दर्शन तारीख और समय अवधि चुने | आपके दर्शन कन्फर्म होने के बाद आपको कन्फर्मेशन मेसेज प्राप्त हो जायेगा और बुकिंग id प्राप्त हो जाएगी |
जय श्री श्याम जी
दर्शंनार्थियो के लिए निम्न बातो का ध्यान रखना अनिवार्य होगा
- दर्शनार्थियों द्वारा मंदिर में प्रसाद, फूलमाला, नारियल, ध्वजा लेकर आना वर्जित रहेगा |
- दर्शन कतार में लगने से पूर्व पंजीकरण निरीक्षण केन्द्र पर दर्शन पंजीकरण के साथ आधार कार्ड एवं कोविड वैक्सीन के प्रथम डोज का प्रमाण प्रस्तुत करना आवश्यक होगा, बिना प्रमाण के दर्शन कतार में प्रवेश वर्जित होगा|
- जिसके वैक्सीन की प्रथम डोज नहीं लगी है उनको RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट 72 घण्टे की समयावधि तक की साथ लेकर आना अनिवार्य होगा|
- बिना मास्क के दर्शन कतार में प्रवेश वर्जित रहेगा|
- दर्शन कतार व मंदिर प्रांगण में प्रत्येक दर्शनार्थी एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रखें|
- दर्शन से पूर्व दर्शनार्थी अपने हाथों को साबुन से धोंए तथा सेनिटाईजर का नियमित प्रयोग करें|
- मंदिर प्रांगण व दर्शन कतार में दर्शनार्थी किसी भी वस्तु को ना छुएं इसका पूरा-पूरा ध्यान रखें|
- साप्ताहिक अवकाश, शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी, त्योंहार उत्सव व अन्य भीड़ वाले दिवसों को मंदिर के पटट आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे|
- सभी भक्तों को दर्शन पंजीकरण कराना आवश्यक है| बिना पंजीकरण दर्शन लाइन में प्रवेश नहीं दिया जायेगा|
- भक्तों को अपने जूते चप्पल गाड़ी में अथवा अपने रुकने के स्थान पर छोड़कर आना होगा|
- दर्शन उपरान्त मंदिर परिसर में रुकना सख्त मना है|
- दर्शन पंजीकरण से दिन में एक ही बार दर्शन होगा दोबारा दर्शनों के लिए प्रवेश नहीं मिलेगा|
- उपरोक्त दिशा निर्देशों में किसी भी प्रकार का बदलाव करने का अधिकार श्री श्याम मंदिर कमेटी के पास सुरक्षित है|
आप श्री बाबा श्याम के दर्शनों के प्रति बने नियमोँ का पालन करते हुए बाबा श्याम की विशेष कृपा के पात्र बनें
10 साल से कम आयु के बच्चों गर्भवती महिलाओं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को यात्रा नहीं करने की सलाह दी गई है हालात सामान्य होने के बाद इस परामर्श की समीक्षा की जाएगी!