Khatu Shyam Mandir / Temple, KhatuShyam Ji Sikar Rajasthan

Falgun Mela 2020

Shree Shyam Falgun Mela

Shree Shyam Falgun Mela

फाल्गुन मेला

फाल्गुन मेला बाबा खाटूश्याम जी का मुख्य मेला है। खाटूश्यामजी फाल्गुन मेला 27 फरवरी से शुरू होगा, द्वादशी 7 मार्च तक चलेगा। 6 मार्च को मुख्य मेला फाल्गुन शुक्ल एकादशी पर है | विश्व प्रसिद्ध मेले में लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में शीश झुकाकर परिवार की सुख समृद्धि की कामना करेंगे। फाल्गुन मास में अधिकतम संख्या में लाखों भक्तगण दर्शन के लिये आते हैं। भक्तों की लाखों की संख्या को देखते हुये प्रशासन की तरफ उचित व्यवस्था की जाती है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इसके अलावा खाटूनगरी में बहुत सारी धर्मशालायें, पार्किंग तथा होटलों की भी व्यवस्था है। कुछ होटल तो बाबा के नाम से जाने जाते हैं जैसे राधेश्याम होटल, मोर्वी होटल एवं लखदातार इत्यादि।

Khatu Shyam Ji Falgun Mela Dates 2020 (27 February 2020 – 07 March 2020)

27 फरवरी 2020 – गुरूवार (चतुर्थी)

28 फरवरी 2020 – शुक्रवार (पंचमी)

29 फरवरी 2020 – शनिवार (पंचमी)

1 मार्च 2020 – रविवार (षष्ठी)

2 मार्च 2020 – सोमवार (सप्तमी)

3 मार्च 2020 – मंगलवार (अष्टमी)

4 मार्च 2020 – बुधवार (नवमी)

5 मार्च 2020 – गुरूवार (दशमी)

6 मार्च 2020 – शुक्रवार (एकादशी)

7 मार्च 2020 – शनिवार (द्वादशी)

श्री खाटू श्याम जी फाल्गुनी लक्खी मेला 2020

हर श्याम भक्त यह जानना चाहता है कि खाटू श्याम जी फाल्गुन मेला (Phalgun Mela ) कब है , उनके लिए हम यह जानकारी बहुत पहले ही उपलब्द करा रहे है | खाटू श्याम बाबा जी का प्रसिद्ध लक्की सतरंगी फाल्गुन मेला फिर से फागुन मास में भराया जायेगा | श्री खाटूश्याम जी का मेला 2020 इस बार 27 फरवरी 2020 से शुरू होगा। स्थानीय स्तर पर मेले की तैयारियां होने लगी हैं, राजस्थान के सीकर जिले के खाटूधाम में भरने वाले बाबा श्याम के इस वार्षिक मेले में तकरीबन 30-40 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। श्याम भक्तों को सुगम एवं सुरक्षित दर्शन हो सकें इसके लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी सीकर जिला प्रशासन एवं ग्राम पंचायत खाटू पिछले एक माह से तैयारियों में जुटे हैं।

सभी श्याम प्रेमियों को इस लख्खी मेले की श्री खाटू श्याम दरबार परिवार की ओर से लख लख बधाई व शुभकामनाएं, बाबा श्याम आप सब की मनोकामना पूरी करे 🙌🏻🙌🏻❤।। प्रेम से बोलो श्याम प्यारे की जय।।❤

Exit mobile version